
माउंटेन मैन बाबा दशरथ मांझी को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग को लेकर गया से दिल्ली राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च करने वाले ट्री मैन सत्येन्द्र गौतम मांझी को बेलागंज बजार के व्यवसाइयों के द्वारा अंग वस्त्र और माला से अभिनन्दन किया गया। बेलागंज प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार में पुरानी बैेंक गली के डा भवानी शंकर लेन में आयोजित सम्मान समारोह में समाजिक कार्यकर्ता उमेश साव ने कहा सत्येंद्र गौतम एक जमीन से जुड़े और जुझारू नेता हैं। इन्होंने अपने कार्यों से समाज के समाने मिसाल पेश किया है। चाहे वह पर्यावरण संरक्षण के दिशा में हो या समाजिक उन्नति के क्षेत्र में हो। आज के युवाओं को इनसे प्रेरणा लेना चाहिए कि एक साधारण महादलित परिवार का व्यक्ति राष्ट्रीय स्तर पर अपना पहचान बना रहा है। य़ह बेलागंज ही नहीं पूरे गया जिला के लिए गौरव की बात है। वहीं सत्येंद्र गौतम मांझी ने सम्मानित करने के लिए लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जीवन में देश और समाज के लिए अपनी क्षमता के अनुरूप सकारात्मक कार्य करते रहना चाहिए। ताकि किसी न किसी रूप से समाज को लाभ मिल सके। बाबा दशरथ मांझी ने पहाड़ का सीना चीर कर आम लोगों के लिए रास्ता बनाने में अपना जीवन समर्पित कर दिया था। आज वह गहलौर घाटी राष्ट्रीय महत्त्व का केन्द्र बना हुआ है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गृहमंत्री अमित शाह जी से उन्हें भारत रत्न देने की मांग हमने मिलकर रखा है। दोनों ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन भी दिया है।
रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज