
टिकारी संवाददाता: प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को पेयजल संकट और नल जल योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बीपीआरओ सौरभ कुमार की अध्यक्षता में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य आदि के साथ आयोजित बैठक में पीएचईडी के कार्यों पर सवाल खड़ा किया गया। जिला परिषद सदस्य सुरेश प्रसाद यादव ने क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर नल जल योजना का संचालन सुचारू करने और बिगड़े हैंडपंप की बनाने की मांग की। वंही शिवनगर पंचायत के मुखिया सुबोध सिंह ने पंचानपुर, मुखिया रामजी शर्मा ने संडा, जितेंद्र कुमार ने मुसी के अलावे चैता, लाव, रूपसपुर, केसपा पंचायत के मुखिया ने पीएचईडी द्वारा संचालित नल जल की समस्या गिनाई। कई जगहों पर योजना बंद रहने की भी शिकायत की। बीपीआरओ सौरभ कुमार ने बताया कि बैठक में जन प्रतिनिधियों की शिकायतें सूचीबद्ध करते हुए एसडीओ को रिपोर्ट सौंपा गया है। बैठक में उप प्रमुख गया दत्त शर्मा, मुखिया आशुतोष मिश्र, पुष्पेंद्र कुमार ठाकुर, अरविंद कुमार सिंह, योगेंद्र यादव, बुलबुल शर्मा, अमिताभ कुमार आदि अधिकांश मुखिया, प्रतिनिधि व पंसस उपस्थित थे।