
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए 10डीआरजी जवानों एवं एक वाहन चालक को फतेहपुर प्रखंड के युवाओ ने फतेहपुर नगर पंचायत स्थित झंडा चौक पर कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। युवाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृत सैनिक की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा एवं शहीद जवान अमर रहे का नारा लगाया। इस मौके पर युवा समर राठौर ने कहा मैं सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर शहीद हुए सैनिक के परिजनों को असीम दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। इस मौके पर संजय कुमार, समर राठौर, शशिकांत कुमार, अरुण कुमार, दीपक कुमार, कुंदन कुमार, धीरू कुमार, रजनीश कुमार, सोनू कुमार, राजेन्द्र गोस्वामी सहित अन्य युवा उपस्थित थे।