चोरी के मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार, जहानाबाद जिले के हैं दोनों रहने वाले

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image2130197458 17566497035137483127135558864867 चोरी के मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार, जहानाबाद जिले के हैं दोनों रहने वाले

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत गया रेलवे स्टेशन पर दो व्यक्तियों को चोरी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद कासिम अंसारी और कविंद्र दास के रूप में हुई है, जो दोनों मखदुमपुर, जहानाबाद के रहने वाले हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों से ये सामान बरामद किए गए हैं। दोनों ने स्वीकार किया है कि मौका मिलने पर यात्रियों का मोबाइल और सामान चोरी किया करते हैं।

  • मोहम्मद कासिम अंसारी के पास से
  • एक ब्लैक रंग का ACE कंपनी का कीपैड मोबाइल फोन
  • एक ब्लैक रंग का रेडमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल फोन
  • 1300 रुपये नकद
  • कविंद्र दास के पास से:
  • एक सलेटी रंग का नोकिया कंपनी का कीपैड मोबाइल फोन
  • एक सिल्वर रंग का रेडमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल फोन
  • 1800 रुपये नकद

दोनों व्यक्तियों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया और सीआईबी गया की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के खिलाफ राजकीय रेल थाना गया में कांड संख्या 229/25 दिनांक 31.08.25 अंतर्गत धारा 317(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *