
टिकारी संवाददाता: टिकारी के पंचमहला फील्ड पर घांस चर रही दो मवेशी की मौत शनिवार को अचानक आसमानी बिजली गिरने से हो गई। नगर परिषद क्षेत्र 22 के वार्ड पार्षद रेयाज अंसारी पिंटू ने बताया कि चकमठ ग्राम के निवासी टेनि यादव रोज की तरह घटना के दिन भी अपने मवेशी को चारा कराने बधार में ले गए थे। इसी क्रम में यह हादसा हो गया। पिंटू ने नगर एवं अंचल प्रशासन पीड़ित मवेशी पालक को उचित मुआवजा देने की मांग की है।