
गया जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के कोडीहरा के पास चार दिन पहले हुई बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर में घायल चार में से दो की मौत हो गई। मृतकों के घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इसके पहले दो को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। मृतक के करीबी ने बताया इस भीषण टक्कर में घायल दिलीप कुमार का निधन सोमवार को अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। जबकि विकास की मौत रविवार को हो गई। मृतक विकास गया जिले के खिजरसराय के उतरामा निवासी प्रमोद कुमार के पुत्र बताया गया है। जो मानपुर के लखीबाग मोहल्ले में रहकर दूध ( खटाल) का कारोबार करते हैं। जबकि दिलीप जहानाबाद जिले के केवला का रहने वाला बताया गया। बता दें कि जिस कार और बस के बस के बीच टक्कर हुई थी, वो इको स्पोर्ट कार थी, जो दिलीप का ही बताया गया है। कार बिल्कुल ही क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिसे घटनास्थल के पास में ही एक जनप्रतिनिधि के आवास के पास उनकी ही देखरेख में पुलिस ने जिम्मा सौंप दिया था। बता दें कि घटना के बाद गया में प्राथमिक उपचार के सभी घायलों का इलाज पटना के रुबन हॉस्पिटल में किया जा रहा था। जिसमें नचिकेता के पैर फ्रैक्चर कर गया है और गौरव को हल्की फुल्की चोट आई थी। जिसे दो दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी दे गई है। जबकि दिलीप और विकास का इलाज चल रहा था।
इधर, मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि जिस बस से कार में टक्कर हुई थी, उस चंद्रलोक बस को जब्त कर थाना ले आया गया है। घटना के समय में बस से यात्रियों को रांची/टाटा ले जाया जा रहा था। सभी यात्रियों को बस से उतरवाकर खाली बस को जब्त कर थाना ले जाया गया था।उल थानाध्यक्ष का कहना है कि पीड़ितों के लिखित बयान पर कांड दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि यदि पीड़ित की तरफ से केस नहीं भी दर्ज कराई जाती है तो पुलिस अपने बयान पर कांड दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। इधर, घायल हुए एक युवक के बारे में बताया गया कि इनके पिता एक राजनीतिक दल के चर्चित नेता हैं। जो एक क्षेत्रीय दल से जुड़े हुए हैं। वहीं घायलों के करीबी से जानकारी प्राप्त हुई है कि थानाध्यक्ष से उनकी बात हुई थी। लेकिन इस बीच घायल विकास और दिलीप का निधन इलाज के दौरान अस्पताल में ही हो गया। घटना के दिन एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार से निकले थे। कोडीहरा के पास रात करीब 11 बजे के बाद बस ने कार में जबरदस्त टक्कर मार दी थी। इस टक्कर में बस को भी आंशिक क्षति पहुंची है। अब मृतक के करीबी का कहना है कि अंतिम संस्कार आदि कर्मकांड पूरा करने के बाद थाना प्रभारी से मिलने थाना जाएंगे।