देवब्रत मंडल

गया-डीडीयू रेलखंड के गुरारू स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें रील्स बनाने के चक्कर में दो युवकों की जान चली गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
हादसे का विवरण:
- तीन युवक रेल ट्रैक पर खड़े थे, तभी 12801 अप पूरी-आनंद बिहार पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और वे उसकी चपेट में आ गए।
- गौतम कुमार (17 वर्ष) और रंजीत कुमार (11 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
- विपिन कुमार (15 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसका इलाज गुरारु के निजी चिकित्सालय में चल रहा है।
- तीनों युवक मंझियावां गांव में अपने स्वजन के घर छठ पर्व में शामिल होने आए थे।
- स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन की डाउन लाइन पर ट्रेन आते देख सभी युवक अप लाइन पर आ गए, लेकिन अप लाइन पर भी ट्रेन आ गई और वे उसकी चपेट में आ गए।
- घटना सोमवार को गुरारू स्टेशन के पास हुई थी। बताया गया कि रील्स बना रहे युवकों की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।
- अपील:रेल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की लापरवाही से बचें। रेलवे ट्रैक या स्टेशन पर किसी तरह के रील्स नहीं बनाएं। यह खतरनाक भी है और अपराध भी।
