देवब्रत मंडल

आनंद विहार से चलकर भुवनेश्वर को जा रही 12282 दुरंतो एक्सप्रेस में डकैती की घटना की घटना नहीं बल्कि चोरी हुई है। लूट की अफवाह के बाद रेलवे में अफरा तफरी मच गई थी। इस घटना की सूचना जैसे ही कंट्रोल तक गई, रेल पुलिस और आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंच गई। यात्रियों से जो पूछताछ की गई है। उसके अनुसार उनके साथ चोरी की घटना हुई है न कि बलपूर्वक लूट की घटना हुई है।

गया रेल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कंट्रोल को किसी तरह की गलत सूचना चले जाने के कारण चोरी की घटना लूट के रूप में फैल गई। उन्होंने बताया कि गुरुवार/शुक्रवार की देर रात को समय करीब 02:04 बजे सुबह रेल नियंत्रण द्वारा सूचना दिया गया गाड़ी संख्या 12382 भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस को एसीपी(वैक्यूम) कर दिया गया है। किमी पोल संख्या 282/10 के पास एसीपी कर कुछ चोर यात्रियों का सामान लेकर उतर गए। उन्होंने बताया कि सूचना के आलोक में तुरंत घटनास्थल की ओर टीम प्रस्थान किया। उन्होंने बताया घटनास्थल परैया और काष्ठा स्टेशन के बीच किमी संख्या 282 /10 के पास पुलिस की टीम पहुंची। उन्होंने बताया पुलिस के तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने पर चोर यात्रियों का सामान घटनास्थल पर ही फेंक कर भाग गए थे। उन्होंने बताया घटनास्थल से पीड़ित यात्रियों के छह मोबाइल, एक लैपटॉप, चार लेडिस पर्स, एक लैपटॉप बैग बरामद कर लिया गया है। अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध स्थानीय थाना परैया एवं आरपीएफ के सहयोग से आसपास के इलाकों में संदिग्ध एवं अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।

इधर, गया रेल पुलिस अंचल क्षेत्र के इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि दुरंतो एक्सप्रेस में लूट की घटना नहीं, बल्कि चोरी की घटना हुई है। अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है। खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि रेल थाना के एक महिला पुलिस पदाधिकारी को अन्य यात्रियों का बयान दर्ज करने के लिए ट्रेन में आद्रा तक भेजा गया है। विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन कोच के यात्रियों से लाखों के सामान और नकद, मोबाइल आदि सामानों की चोरी हुई है। हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ एवं जीआरपी पीड़ित यात्रियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बताया गया कि ट्रेन को एसीपी(वैक्यूम) कर अपराधियों ने दुरंतो एक्सप्रेस को रोक कर उतर गए। बताया गया है कि कोच बी-1,2,3 एवं एस-2 एवं एसई-1 कोच में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सभी यात्री उस वक्त सो रहे थे। जब ट्रेन काफी देर तक रुकी हुई थी ट्रेन के टीटीई द्वारा कंट्रोल को मैसेज कर दिया कि डकैती हुई है।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद गया जंक्शन पर इस ट्रेन को रोका गया। जबकि यहां इस ट्रेन का ठहराव नहीं था। ट्रेन रुकने के बाद गया जंक्शन के आरपीएफ, जीआरपी, वाणिज्य विभाग आदि के पर्यवेक्षक पीड़ित यात्रियों से हुई घटना की जानकारी प्राप्त की। यात्रियों ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। घटना के बाद आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त टीम यात्रियों द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर क्षेत्र में छापेमारी कर रही है। खबर लिखे जाने तक किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। लूट कितने की हुई है और कितने यात्रियों के साथ हुई, इसका भी पता नहीं चल पाया है। इधर परिचालन विभाग के हवाले से बताया गया है कि गया जंक्शन पर 12282 दुरंतो एक्सप्रेस करीब आधा घंटा रुकी रही। यात्रियों ने हंगामा भी किया है। वे सुरक्षा पर सवाल भी खड़े किए हैं। फिलहाल पुलिस घटना के बाद सक्रिय हो गई है।
बता दें कि काष्ठा स्टेशन के आसपास पहले भी इस प्रकार की घटना हो चुकी है।
अब इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि इस ट्रेन में यात्री के रूप में अपराधी किस स्टेशन पर सवार हुए थे। बताया जा रहा है कि यात्री के वेश में ही अपराधी ट्रेन में सफर कर रहे थे और जब ट्रेन गया जंक्शन के पहले काष्ठा स्टेशन के आसपास थी तो अपराधी ट्रेन में एसीपी(वैक्यूम) कर ट्रेन को रोक कर भाग गए।