
टिकारी संवाददाता: टिकारी शहर में चार दिनों से जलापूर्ति व्यवस्था बाधित है। इसका कारण पम्प हाउस में लगा पंद्रह एचपी का मोटर जल जाना बताया जा रहा है। मोटर जलने के बाद लोगों को महज 10 से 15 मिनट ही सप्लाई का पानी मिल रहा है। मोटर जलने की घटना के बाद नप प्रशासन द्वारा स्थानीय स्तर पर मोटर बनवाया गया था। लेकिन मोटर में पुनः खराब हो गया। जिसके बाद वैकल्पिक तौर पर मौजूद साढ़े सात एचपी का मोटर से पानी टंकी को भरने का प्रयास किया गया। लेकिन सात घण्टे लगातार मोटर चलाने के बाद भी पानी टंकी नही भरा। पेयजल संकट के मद्देनजर सोमवार को नप प्रशासन समरसेबुल मोटर को पुनः बनने के लिए भेजा गया है। नप के जेई अंजनी शर्मा ने बताया कि नया मोटर एवं उच्च क्षमता का जेनरेटर खरीद करने का प्रस्ताव कार्यालय को भेजा गया है। ताकि गर्मी के दिनों में शहर के नागरिकों को पानी की समस्या का सामना भविष्य में नही करना पड़े। उन्होंने बताया कि देर शाम मोटर रिपेयर होकर आने की संभावना है। पॉवर शट डाउन के खराब विद्युत आपूर्ति के कारण मोटर जलने की संभावना व्यक्त की गई है।

नगर परिषद का कई वार्ड पेयजल संकट से प्रभावित
पम्प हाउस का मोटर खराब होने के बाद शहर के कई वार्डों में पेयजल की स्थिति खराब है। सप्लाई के पानी पर आश्रित नागरिक घोर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। प्रभावित वार्डों में नगर प्रशासन द्वारा टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है। शहर के छावनी, बेलदार टोला, नंदन बिगहा, रिकाबगंज, देवधरपुर आदि मुहल्ला इसी श्रेणी में है। देवधरपुर के रहने वाले पंकज कुमार ने बताया कि पाईपलाईन से महज 5 से 10 मिनट ही पानी मिल पा रहा है। घर का हैण्डपम्प भी वाटर लेयर नीचे जाने के कारण बन्द हो चुका है। टैंकर का पानी भी नही पहुंच रहा है।