देवब्रत मंडल

गया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस केन्द्र गया में महिला सिपाही के द्वारा आत्महत्या के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 11 नवंबर को पुलिस केंद्र, गया में प्रतिनियुक्त एक महिला सिपाही द्वारा आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद वे स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था। साथ ही घटनास्थल को संरक्षित करते हुए एफएसएल एवं तकनीकी टीम को भी बुलाया गया था। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराया गया था।
एसएसपी ने बताया कि इस संबंध में रामपुर थाना कांड संख्या-588/24, धारा- 103(1)/61 बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। गया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
नगर पुलिस अधीक्षक, गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जिसमें नगर पुलिस उपाधीक्षक-2, रामपुर थानाध्यक्ष, रामपुर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मी तथा तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को शामिल किया गया।
गठित विशेष टीम के द्वारा इस कांड के अनुसंधान में आए हुए साक्ष्यों के आधार पर तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर इस कांड में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त टिंकु कुमार, पे. अरविन्द प्रसाद, सा. मोहनचक, थाना इस्लामपुर, जिला नालंदा को एक मोबाईल फोन के साथ से गिरफ्तार किया गया। जबकि चैतन्य कुमार, पे. महेश प्रसाद, सा. बरदीह, थाना इस्लामपुर, जिला नालंदा को एक मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया गिरफ्तार टिंकु कुमार (मृतका का जीजा) ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि मृतका महिला सिपाही उनकी छोटी साली थी। जिससे मेरी काफी बातचीत होती थी। उसकी शादी बृजमोहन कुमार, पे. मिथलेश कुमार, सा. दयामचक, जिला नालन्दा से तय हो जाने के बाद वो मेरे से काफी कम बातचीत करने लगी थी।
जिससे व्यथित होकर मैने बृजमोहन कुमार को अपने दोस्त (चैतन्य कुमार) के मोबाईल से व्हाट्सएप कॉल करके बोला कि मैं शिवम दरोगा बोल रहा हूँ, तुम्हारा जिस लड़की से शादी तय हुआ है, वो लड़की ठीक नहीं है। जिसके बाद मेरे दोस्त (चैतन्य कुमार) ने भी बृजमोहन कुमार से बात कर मेरी बातों की पुष्टि करते हुए उससे अपना रिश्ता तोड़ लेने के लिए बोला। जिसके पश्चात् बृजमोहन कुमार के द्वारा मेरी साली (मृतिका महिला सिपाही) को कॉल करके मानसिक रूप से काफी प्रताडित किया गया। जिससे मेरी साली परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
एसएसपी ने बताया तत्पश्चात् उक्त गठित टीम के द्वारा बृजमोहन कुमार, पे. मिथलेश कुमार, सा. दयामचक, जिला नालन्दा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।