गया जंक्शन पर पकड़े गए तीन अंतरजिला अपराधी, चोरी के सात मोबाइल जब्त

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 312851451 17547378654881145125221813948760 गया जंक्शन पर पकड़े गए तीन अंतरजिला अपराधी, चोरी के सात मोबाइल जब्त

गया रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत एक बड़ी कार्रवाई में रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की टीम ने तीन अभियुक्तों को सात अदद चोरी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम जाहीर आलम उर्फ अब्बास, सुशील कुमार और शाहनवाज हैं।जाहीर आलम उर्फ अब्बास, उम्र 32 वर्ष, पिता काजिम हुसैन, पता मुकरी चक, थाना टेकारी, जिला गया, सुशील कुमार, उम्र 28 वर्ष, पिता कैलाश ठाकुर, पता सीताराम मंदिर, थाना नगर, जिला सीतामढ़ी तथा शाहनवाज, उम्र 22 वर्ष, पिता मुबारक हुसैन, पता तेलता माधोपुर, थाना बलरामपुर, जिला कटिहार का रहनेवाला है। आरपीएफ के इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से सात एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत: ₹1,05,000 है। रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की टीम द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था, गया स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली तो तीनों अभियुक्तों को पकड़कर उनकी तलाशी ली गई, जिसमें चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए।अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने गया रेलवे स्टेशन से यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी किए थे। जीआरपी थाना गया में कांड संख्या 238/25 दिनांक 09.08.25 अंतर्गत धारा 313, 317(5) भारतीय न्याय संहिता दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है और अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *