1878 पीडीएस दुकानों पर कैंप लगाकर बनाया जायेगा आयुष्मान कार्ड, जविप्र दुकान पर आधार, राशन कार्ड और मोबाइल लेकर जाएं

Deepak Kumar
4 Min Read

23 लाख से अधिक लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का है लक्ष्य

आयुष्मान भारत कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिला में मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत गरीब राशन कार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जा रहा है। डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि सभी जनवितरण प्रणाली दुकानों पर यह शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इसके लिए उन्होंने बीडीओ तथा मार्केटिंग आफिसर से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया है। डीएम ने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति रिपोर्ट प्रतिवेदित करने को कहा है। जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आयुष्मान भारत कार्यक्रम को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि गरीब राशन कार्डधारियों का कार्ड बनें और उनमें इसके बारे में जागरूकता लाई जाए, ताकि अधिक से अधिक कार्ड बन सके।

पीडीएस की दुकान पर सुबह 7 बजे यह काम शुरू होगा

डीएम ने बीडीओ तथा एमओ को निर्देश दिया कि जनवितरण प्रणाली दुकानों पर सात बजे से काम प्रारंभ हो जाना चाहिए। आयुष्मान भारत के ​इस विशेष अभियान के लिए आशा, जीविका और आंगनबाड़ी के कर्मियों द्वारा लाभार्थियों को नजदीकी जनवितरण प्रणाली दुकानों पर लाने का काम करेंगे। सभी प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक और जनवितरण प्रणाली दुकानों के डीलर समन्वय स्थापित कर विशेष अभियान को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दें।

1878 जनवितरण प्रणाली दुकान हुए टैग:

जिला में 18 जुलाई से जनवितरण प्रणाली दुकानों पर शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की शुरूआत हो गयी है। यह विशेष अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। डीपीसी जय अनुराग ने बताया कि वर्तमान में जिला में कुल 34,07,516 आयुष्मान कार्ड लाभा​र्थी को चिन्हित किया गया हैं जिसमें अब तक कुल 11,02, 142 आयुष्मान कार्ड निर्गत किया चुका है। इस विशेष अभियान में शेष बचे कुल 23,05,374 लाभार्थियों का कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। विशेष अभियान के तहत जिले के चिन्हित एक हजार 878 जनवितरण प्रणाली दुकानों को टैग किया गया है। बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत सभी राशनकार्ड धारकों का हेल्थ कार्ड बनाया जा रहा है।

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कागजात

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अपने नजदीकी जनवितरण प्रणाली दुकान पर आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा मोबाइल लेकर जायें। यह वे जरूरी कागजात हैं जिसकी वहां जरूरत होती है। इसके लिए अपने क्षेत्र के प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक तथा जनवितरण प्रणाली दुकानों के डीलर से संपर्क करें।

विशेष अभियान में लक्षित लाभार्थी

मोहनपुर- 81360

डोभी- 69024

बाराचट्टी- 69413

गुरुआ – 88283

खिजरसराय- 88942

अतरी- 47633

बेलागंज- 87713

मानपुर )- 72429

कोंच- 99770

आमस- 54605

गुरारू- 71120

वजीरगंज- 108339

नीमचक बथानी- 46865

परैया- 51393

टनकुप्पा- 65460

फतेहपुर- 114594

बोधगया – 131312

टिकारी- 133938

बांकेबाजार- 76958

इमामगंज- 125134

शेरघाटी- 90644

मोहड़ा- 64176

डुमरिया- 91591

गया सदर- 291552

इतने पीडीएस दुकानों पर लगेगा कैंप

आमस में 52
अतरी में 29
बांकेबाजार में 68
बाराचट्टी में 72
बेलागंज में 70
बोधगया में 81
डोभी में 64
डुमरिया में 112
फतेहपुर में 89
सदर प्रखंड में 81
गुरारू में 56
गुरुआ में 85
इमामगंज में 182
खिजरसराय में 82
कोंच में 73
मानपुर में 65
मोहनपुर 89
मोहड़ा में 41
नीमचक बथानी में 43
परैया में 45
शेरघाटी में 146
टनकुप्पा में 58
टिकारी में 115
वजीरगंज में 80

Share This Article
Follow:
Deepak Kumar – A dedicated journalist committed to truthful, unbiased, and impactful reporting. I am the Founder and Director of Magadh Live news website, where every piece of news is presented with accuracy and integrity. Our mission is to amplify the voice of the people and highlight crucial issues in society. "True Journalism, Unbiased News" – This is our core principle!
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *