देवब्रत मंडल

डीडीयू मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक के दिशानिर्देश में इन दिनों लगातार टिकट चेकिंग अभियान चल रहा है। अभियान का उद्देश्य यात्रियों को टिकट लेकर, पर्याप्त टिकट के साथ रेलयात्रा करने के लिए सजग करना है।
इस अभियान व उद्देश्यों को लेकर गया जंक्शन पर गया से खुलने वाली तथा गया से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों में सघन टिकट चेकिंग की गई। गया जंक्शन पर इस अभियान का नेतृत्व सीआईटी(प्रशासन) आर. आर. सिन्हा कर रहे थे।
इस अभियान में गया स्टेटिक के टिकट चेकिंग कर्मचारियों ने 88 मामले पकड़े, इसके अलावा स्क्वाड की टीम ने 82, स्पेशल स्क्वाड की टीम ने 29 तथा ओपेन स्क्वाड की टीम ने 32 मामले पकड़े।

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि इस दौरान ट्रेन नंबर 63291, 13244, 63356, 63368, 12365, 13152, 12382, 13305, 63241, 63246, 63243, 63248, 13023, 13024, 13554, 12397,12802 ट्रेनों में टिकटों की जांच की गई।
इस अभियान के दौरान कुल 344 बेटिकट व अपर्याप्त टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों से 1,64,340 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया।
इधर, टिकट चेकिंग अभियान का असर टिकट बुकिंग काउंटर, एटीवीएम पर पड़ा। जहां आम दिनों की तुलना में अधिक टिकटों की बिक्री में वृद्धि हुई। रेल प्रशासन ने यात्रियों से टिकट तथा पर्याप्त टिकट के साथ ट्रेन में सफर करने की अपील की है।
