47 बटालियन सीआरपीएफ ने धूमधाम से मनाया 87 वां स्थापना दिवस, शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 618094001 17536303377171288891146421092386 47 बटालियन सीआरपीएफ ने धूमधाम से मनाया 87 वां स्थापना दिवस, शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
शहीदों को श्रद्धांजलि देते सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान

गया जी: 47 बटालियन सीआरपीएफ ने अपना 87 वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया।रविवार को मुख्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। 47 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेंट अवधेश कुमार ने शहीद स्मारक पर देश की सुरक्षा में शहीद हुए जवानों को याद करके श्रद्धांजलि अर्पित की। बटालियन क्वार्टर गार्ड पर सेरेमोनियल गार्ड से सलामी ली।कमांडेंट अवधेश कुमार ने सभी जवानों और अधिकारियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह दिन राष्ट्र की एकता,अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने में बल के अपार और अद्वितीय योगदान का जश्न मनाता है।सीआरपीएफ भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है,जो गृह मंत्रालय के अधिकार के तहत काम करता है। इस दौरान जवानों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत और संगीत के जरिए जवानों शानदार प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति पर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। सीआरपीएफ अति नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के दांत खट्टे कर दिए और उनके मांद में जाकर दबोचा। इसी का परिणाम है कि आज इलाके से नक्सलियों के कदम उखड़ गए हैं। इस दौरान जवानों और कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत संगीत की प्रस्तुति की। जबकि पौधरोपण, टेबुल टेनिस, रस्सा कस्सी सहित खेलकूद की कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी मनोज सांगा, डिप्टी कमांडेंट उत्तम कुमार सहित अधिकारी, जवान व उनके परिजन शामिल थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *