
बेलागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर के समीप गया- पटना एनएच 83 मुख्य मार्ग पर।शुक्रवार की अहले सुबह पिकअप-ऑटो के बीच आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें ऑटो पर सवार 7 सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल किया गया रेफर।घटना के बाद घायलों को इलाज़ के लिए बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से 6 घायलों की संख्या गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल को भेज दिया गया है।

सड़क हादसे में घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है घायलों में
काली राम 45 पिता जमुना राम ग्राम राम बिगहा,राजेश यादव 28 पिता अर्जुन यादव ग्राम अमजझर, संजीत कुमार 27 पिता लालकेश्वर पासवान ग्राम मुरगांव ,दिलीप यादव 32 पिता राम भवन यादव ग्राम कादिरपुर के अलावा अखिलेश यादव 28 पिता राम भवन यादव ग्राम कादिरपुर सभी थाना बेलागंज जिला गया के रहने वाले बताए जाते हैं। एक अन्य घायल जिस को हल्की चोट लगी है उसका इलाज बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने ऑटो एवं पिकअप वैन वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है।