
गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में शुक्रवार रात एक घटना सामने आई है, जिसमें एक पत्नी ने अपने पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मानिकपुर निवासी विजय मांझी के रूप में हुई है, जो ज्ञानी मांझी का पुत्र था।
ग्रामीणों के अनुसार, प्रेम प्रसंग को लेकर दंपति के बीच विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते पत्नी ने विजय मांझी को बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। विजय शुक्रवार को ही रायपुर शहर से मजदूरी करके घर लौटा था।

इस घटना की सूचना मिलने पर टनकुप्पा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद के कारण पत्नी ने पति की हत्या की है। हत्या के बाद पत्नी और बच्चे मौके से फरार हो गए हैं। उन्होंने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया गया है, पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी।