
27 बिहार बटालियन एनसीसी गया द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कैंप के पांचवें दिन फायरिंग प्रशिक्षण की शुरुआत हुई। कैंप कमांडेंट कर्नल ए.एस. पारकर ने सभी कैडेट्स को फायरिंग रेंज पर “एक गोली, एक दुश्मन” के सिद्धांत पर फायरिंग का अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान प्रत्येक गोली का महत्व होता है, इसलिए लक्ष्य यह होना चाहिए कि एक गोली से एक दुश्मन को निशाना बनाया जाए, नहीं तो न केवल गोलियां बर्बाद होंगी, बल्कि दुश्मन को बर्बाद करने का मौका भी कम रहेगा।
जिला स्कूल, एस.पी.वाई., एस.एस.वाई., समता गुरुकुल एवं +2 जिला स्कूल गया के कैडेट्स को भी इस फायरिंग अभ्यास में शामिल किया गया। कर्नल पारकर ने बताया कि 27 बिहार बटालियन के तहत आने वाले सभी स्कूल-कॉलेजों के कैडेट्स को लगातार फायरिंग अभ्यास कराया जाएगा। जो कैडेट अच्छा प्रदर्शन करेगा, उसे भविष्य में और अधिक फायरिंग के अवसर दिए जाएंगे साथ ही पुरस्कृत भी किया जाएगा।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट सुनील कुमार, अशोक कुमार, सुबेदार मेजर ज़ाकिर हुसैन, सेकेंड ऑफिसर मुकेश प्रसाद वर्मा, थर्ड ऑफिसर पंकज कुमार, सूबेदार संजय कुमार यादव, हवलदार दीपक कुमार, हवलदार रंजन, हवलदार वाई.के. यादव, नायब सूबेदार भूपेन्द्र, हवलदार विनोद, हवलदार राजेन्द्र एवं सैकड़ों एनसीसी कैडेट उपस्थित थे।