भारत गौरव ट्रेन से अब सस्ते दर पर करें शिरडी और ज्योतिर्लिंग की यात्रा

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

10 रात और 11 दिन की यात्रा में रहने, खाने पीने आदि की सुविधा मुफ्त

✍️ देवब्रत मंडल

भारतीय रेलवे की शाखा की इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ”पटना से देखो अपना देश” के तहत ‘भारत गौरव ट्रेन’ की शुरुआत करने जा रही है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रहा है। इस संबंध में शुक्रवार को गया के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में आईआरसीटीसी के गया जंक्शन के स्टेशन ऑफिसर गौतम किशोर, पर्यटन पर्यवेक्षक रोहित राज एवं संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि
यह पर्यटक ट्रेन दिनांक 24.08.2024 को बेतिया से खुलेगी। जो कि बेतिया, सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पटलिपुत्रा, आरा, बक्सर और पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियो को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी। इस यात्रा में तीर्थ स्थलों उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग) द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग) शिर्डी (साई बाबा दर्शन) एवं नासिक (श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगनापुर मंदिर) का दर्शन कराते हुए दिनांक 03.09.2024 को वापस लौटेगी।

गया के लोगों को विशेष सुविधा दी जाएगी

स्टेशन ऑफिसर गौतम किशोर ने बताया कि गया से इस यात्रा में शामिल होने वाले लोगों के लिए विशेष सुविधा दी जा रही। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन से यात्रा की बुकिंग कराने वाले पर्यटकों को आईआरसीटीसी अपने खर्च पर पाटलिपुत्र स्टेशन के लिए ले चलेगी। जो भी ट्रेन किराया गया से पाटलिपुत्र स्टेशन तक का होगा, उतना किराया वापस कर दिया जाएगा।

यात्रा शुल्क और समावेश

भारतीय रेल द्वारा संचालित भारत गौरव ट्रेन में दो श्रेणी रखी गयी है। पहला बजट श्रेणी में स्लीपर क्लास से यात्रा होगी। इसका शुल्क रु. 20899/- प्रति व्यक्ति रखा गया है। जबकि दूसरा स्टैंडर्ड श्रेणी मे 3 एसी क्लास से यात्रा होगी। जिसका शुल्क ₹ 35795/- प्रति व्यक्ति है।

इसके अलावा ये सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी

स्टेशन ऑफिसर गौतम किशोर ने बताया श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्री विश्राम कराया जाएगा। शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन), सुबह शाम चाय, साथ ही बंद बोतल पानी दिया जाएगा। उन्होंने बताया घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था रहेगी। पूरी यात्रा के दौरान कोच में सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे।

बुकिंग के लिए इनसे संपर्क करें

उन्होंने बताया कि इच्छुक पर्यटक यात्रा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए IRCTC, बिस्कोमान टावर (चौथा तल्ला 2. पश्चिमी गाँधी मैदान, पटना-1 या दूरभाष संख्या 8595937731, 8595937732 से प्राप्त कर सकते है या IRCTC के वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते है। या नहीं तो IRCTC के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment