गया, 23 जुलाई (अतरी संवाददाता) – बिहार के गया जिले के अतरी प्रखंड में डायरिया का प्रकोप गंभीर रूप ले चुका है। नरावट गांव के बनवासी नगर टोले में पिछले एक सप्ताह में इस बीमारी से चार लोगों की मौत हो चुकी है।
सोमवार रात को 65 वर्षीय सोनवा देवी की मृत्यु के साथ मृतकों की संख्या चार पहुंच गई। सोनवा देवी को पहले मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, लेकिन वे वहां से लौट आईं। बाद में उन्हें अतरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां एक घंटे के भीतर उनकी मृत्यु हो गई।
अतरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभात कुमार ने बताया, “सोनवा देवी पहले भी यहां भर्ती हुई थीं। गंभीर स्थिति में उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, लेकिन वे वहां से बिना बताए चली आईं।”
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप लगाकर लोगों का इलाज कर रही है। हालांकि, लगातार बढ़ रहे मामलों ने स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि अस्वच्छ पेयजल और खराब स्वच्छता व्यवस्था इस प्रकोप का मुख्य कारण हो सकता है। वे प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
जिला प्रशासन ने कहा है कि वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और अतिरिक्त चिकित्सा सहायता भेजने के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहे हैं।