
कोंच: गया जिले कोंच के एक युवक की बिछहां मोड़ के पास वाहन से हुई टक्कर से मौत हो गई। घटना बुधवार देर शाम की है। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने गुरुवार को परिजन को शव सौंपा दिया है। युवक कोंच का निवासी था जो पोस्ट ऑफिस में कार्य करता था। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम कोंच निवासी शिशु शर्मा के पुत्र विवेक कुमार (25) औरंगाबाद जिले के बारुण में सरकारी जॉब करते थे और बुधवार की शाम वापस अपने गांव बाइक से लौट रहे थे तभी खुदवां थाना क्षेत्र के बिछहां मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही उक्त युवक की मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया और गुरुवार की सुबह शव गांव पर आते ही परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि विवेक कुमार को कुछ ही दिन पहले सरकारी नौकरी मिली थी।
महताब अंसारी , कोंच संवाददाता