
टिकारी संवाददाता: टिकारी में लगातार अनियमित विद्युत आपूर्ति, अनियमितता व गड़बड़ी की शिकायत डीएम से करते हुए सुधार की मांग की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां द्वारा दिये गए आवेदन में कहा गया है कि अनुमंडलीय क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की स्थिति अत्यंत दयनीय है। विभागीय कर्मचारी व पदाधिकारियों शिकायत नही सुनते हैं। कभी पावर जीरो, लोड शेडिंग, फाल्ट, फ्यूज उड़ जाना, तार टूटना, सटडाउन आदि जैसे छोटी बड़ी कारणों की बजह से बाधित बिजली की आपूर्ति हो रही है।
इस कारण नल जल योजना सहित आमजन कई तरह की परेशानी झेलने को विवश हैं। पूरी तरह विद्युत पर ही आश्रित है, विद्युत नहीं रहने के कारण पेयजल के लिए बहुत तकलीफ होता रहता है। पुराने मीटर उखाड़कर जबरदस्ती प्रीपेड स्मार्ट मीटर से भी उपभोक्ता परेशान है। छोटू मियां ने सरकार की घोषणा के बाद टिकारी में 300 यूनिट बिजली फ्री करने की भी मांग उठाई है।