
गया। पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित तृतीय राजा कर्ण राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में गया ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। 6 से 8 अगस्त तक चली इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन गुरुवार को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज राज ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
गया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 09 गोल्ड, 08 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते। इस प्रकार गया ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब हासिल किया। पिछले वर्ष की चैंपियन टीम बी.एस.एस.ए. इस बार दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में भोजपुर, औरंगाबाद, आरा, रोहतास, शाहिद और अन्य जिलों से लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें गया के नन्हे तीरंदाजों ने विशेष योगदान दिया।
आदर्श कुमार ने अंडर 10 रिकर्व श्रेणी में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया, जो गया की सफलता में एक और महत्वपूर्ण योगदान है।

आर्चरी कोच जय प्रकाश भावुक होकर बोले, “यह ट्रॉफी उन नन्हे तीरंदाजों को समर्पित है जिन्होंने कठिन परिश्रम करके गया को ओवरऑल चैंपियन बनाया।” गया की इस सफलता पर महानिदेशक खेल प्राधिकरण रविंद्र संकरण, गया जिला खेल पदाधिकारी नरेश चौहान, मगध आर्चरी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. रतन कुमार, कोषाध्यक्ष अंजय कुमार, राकेश कुमार, अखिलेश कुमार, धर्मदेव दास, विवेकानंद भास्कर, सतीश कुमार और अन्य लोगों ने बधाई दी है।