
टिकारी संवाददाता: प्रखंड सभागर, टिकारी में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल शिक्षक, एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को एईएस व जेई के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।जिला संचारी रोग पदाधिकारी डा. पंकज कुमार सिंह एवं यूनिसेफ के संजय कुमार ने गर्म हवा एवं लू से बचने के उपाय, लू लगने के कारण, खानपान आदि के बारे प्रशिक्षणार्थियों को बिंदुवार जानकारी दी गयी। साथ लू के चपेट में आने पर क्या करना चाहिए और क्या नही, कंहा सूचना देना है, प्राथमिक उपचार आदि के बारे मे विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। आयोजित प्रशिक्षण मे प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज आनंद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विश्वमूर्ति मिश्रा, मैनेजर अभय कुमार सिन्हा के अलावे अस्पताल प्रबंधक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।