
टिकारी संवाददाता: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आदर्श मध्य विद्यालय टिकारी में प्रधानाध्यापक मुकेश प्रसाद वर्मा ने विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों एवम गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय तिरंगा फहराया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इनमे देशभक्ति और शिक्षाप्रद गीत के साथ फिल्मी गीतों पर छात्र छात्राओं ने नृत्य भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मौजूद छात्र छात्राओं और अभिभावकों ने कार्यक्रमों की खूब प्रसंशा की। मौके पर सभी प्रतिभागी कलाकारों को प्रधानाध्यापक ने मेडल देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक एवं शिक्षकाएँ मौजूद थे।