लोग आजादी के जश्न मनाने में व्यस्त, इधर, शराब माफिया अपने धंधे में मस्त, फिर आगे जो हुआ…

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

देवब्रत मंडल

गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के रहने वाले शराब तस्कर को मोहनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। एक तरफ लोग देश की आजादी के जश्न मनाने में व्यस्त थे, वहीं शराब माफिया रात के अंधेरे का फायदा लेना चाह रहा था। परंतु मद्य निषेध विभाग की टीम सजग थी और माफिया पकड़ा गया। गया जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगा पाना किसी चुनौती से कम नहीं। पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम भी क्या कर सकती है। अनेकों रास्ते से इसका अवैध कारोबार में जुटे माफिया रोज नई तकनीक का प्रयोग करते हुए शराब की ढुलाई कर शराबबंदी नीति को झुठलाने में लगे हुए हैं।

प्रियरंजन, सहायक आयुक्त मद्य निषेध, गया

जिस दिन पूरा देश देश की आजादी के 78 वीं समारोह मनाने में व्यस्त और मस्त थे, उसी रात मोहनपुर थाना क्षेत्र के लेम्बो चक से बाइक पर शराब लिए जा रहे एक शख्स को मद्य निषेध विभाग की टीम ने धर दबोचा। सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रियरंजन ने बताया कि शेरघाटी मद्य निषेध थाना में प्रतिनियुक्त अवर निरीक्षक प्रभात कुमार झा के नेतृत्व में टीम सघन जांच अभियान चला रही थी। इसी क्रम में एक बाइक से प्लास्टिक के बोरे में पैक कर देसी शराब ले जा रहा चंदन कुमार को रोका गया। उन्होंने बताया होंडा साइन बाइक से डेढ़ सौ लीटर शराब लेकर जा रहे चंदन को लेम्बो चक गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। जो टनकुप्पा थाना क्षेत्र के मन माधो गांव का निवासी है। उन्होंने बताया कि बाइक और शराब दोनों जब्त कर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायिक आदेश पर हिरासत में भेज दिया गया।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment