देवब्रत मंडल

सरकार की अधिसूचना के आलोक में आयुक्त मगध प्रमंडल श्री मयंक बड़वड़े भा.प्र.से. का हस्तांतरण पटना प्रमंडलीय आयुक्त में हुआ है। साथ ही आज ज़िलाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम भा.प्र.से. द्वारा आयुक्त मगध प्रमंडल का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं संवेदनशीलता के साथ राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन करवाया जाएगा। इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय के पदाधिकारीगण एव ज़िला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।