पटना-गया रेलखंड पर इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस को पलटने की साजिश नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

रिपोर्ट : अजीत कुमार

बिहार के पटना-गया रेलखंड पर मंगलवार देर रात एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। मखदुमपुर और बेला स्टेशन के बीच, नेयामतपुर हाल्ट के पास, इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी पर बड़ा पत्थर रखकर पलटने की साजिश की गई थी। हालांकि, लोको पायलट की सतर्कता और सूझबूझ के चलते यह साजिश विफल हो गई।

लोको पायलट ने समय रहते पटरी पर रखे पत्थर को देख लिया और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया, जिससे ट्रेन पलटने और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी (राजकीय रेल पुलिस) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पत्थर हटाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

घटना के कारण ट्रेन करीब 20 मिनट तक रुकी रही। जीआरपी जहानाबाद थाने के प्रभारी दीप नारायण यादव ने बताया कि अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पटरी पर पत्थर रखकर ट्रेन को पलटने की कोशिश की थी। इस घटना के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब इस साजिश के पीछे शामिल दोषियों की पहचान करने में जुटी है।

इस घटना से यात्रियों में भय का माहौल है, लेकिन लोको पायलट की तत्परता के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment