
टिकारी संवाददाता: दवा विक्रेता संघ, टिकारी का आम सभा सह चुनाव मनोज मेडिकल भवन में संपन्न हुआ। गया जिला दवा विक्रेता संघ से संरक्षक प्रभात कुमार सिन्हा, बिहार रिटेल प्रभारी सत्येंद्र कुमार, अध्यक्ष संजय जमुआर, सचिव रंजीत कुमार गुप्ता आदि की मौजूदगी में आयोजित आम सभा में आम विषयों पर चर्चा के बाद चुनाव करने का निर्णय लिया गया।


जिसके बाद सर्व सम्मति से राम कुमार प्रसाद को दवा विक्रेता संघ का टिकारी अध्यक्ष, मनोज कुमार सचिव, सतेन्द्र कुमार व गोपाल प्रसाद को उपाध्यक्ष, अमित कुमार केशरी को कोषाध्यक्ष, राजीव केशरी को सह कोषाध्यक्ष, रणधीर कुमार सिंह को सह सचिव, राजेश जैन एवं इंद्रदेव शर्मा को सर्वसम्मति से संरक्षक मनोनित किया गया। इस अवसर पर संघ के जिला कोषाध्यक्ष अभय कुमार( बंटी), सह सचिव धीरज कुमार, संगठन मंत्री मनोज कुमार सहित स्थानीय सभी दवा विक्रेता मौजूद थे।