टिकारी संवाददाता: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार को जारी मैट्रिक का परीक्षा परिणाम आधी आबादी का उत्साह वर्धन करने वाला रहा। अभीतक प्राप्त परिणामो के अनुसार बालिका वर्ग में प्रकाश विद्या मंदिर स्कूल की छात्रा कृति कुमारी 469 अंक तथा रामेश्वर उत्क्रमित हाई स्कूल के छात्र सुमित कुमार 475 अंक लाकर स्कूल और प्रखंड टापर बनने का गौरव हासिल की है। जानकारी के अनुसार सुमित कुमार जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। वंही टिकारी राज इंटर स्कूल से बेल्हड़िया के शिवम राज ने 472 अंक लाकर स्कूल टापर बनने का गौरव हासिल किया है। इसी प्रकार टिकारी राज इंटर स्कूल के नीतीश कुमार 462, सुफल कुमार 444, शालिनी कुमारी 441 अंक लाकर अपने स्कूल और माता पिता का नाम रौशन किया है। प्रकाश विद्या मंदिर स्कूल की छात्रा श्रुति कुमारी 449, बेनीपुर के खुशी कुमारी 423, बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा कृष्णा कुमारी 462, निष्पा कुमारी 414, रौशनी कुमारी 426 अंक लाकर अपने मेघा का परिचय दिया है। इसी प्रकार सहदेव हाई स्कूल के छात्र धर्मवीर कुमार ने 463 और सुमंत कुमार ने 458 अंक, उत्क्रमित हाई स्कूल खैरा के रूपा कुमारी 401 अंक लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है। इसके अलावे अलग अलग विद्यालयों के शिवम कुमार 472, अमरेश कुमार 461, नीतीश कुमार 457, प्रीति कुमारी 469, फजील कुमारी 466, कुंदन कुमार 420, आरसी प्रवीण 413 अंक लाकर अपने माता पिता का नाम रौशन किया है।
टिकारी राज इंटर स्कूल के प्राचार्य सैयद अखतर हुसैन, बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानध्यापक सुरेश यादव, रेडिएंश कोचिंग के संचालक मो. अली सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधान व शिक्षकों ने अपने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। प्रखंड क्षेत्र में संचालित 29 उच्च विद्यालयों के रिजल्ट आने के बाद छात्रों में कंही खुशी कंही गम की स्थिति देखी गयी। मैट्रिक के रिजल्ट में छात्रों की सफलता पर आइडियल कोचिंग के संचालक राहलु कुमार, लक्ष्य कोचिंग के निदेशक चंदन कुमार, ब्रजेश सांइस सेंटर मउ के निदेशक ब्रजेश कुमार सहित अन्य कोचिंग के निदेशक व हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है।