देवब्रत मंडल

गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात, नकद राशि और मूल्यवान बर्तन आदि उड़ा लिए हैं। घटना की सूचना थाना को दिए जाने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
घटना कुछ ऐसे हुई कि थानाध्यक्ष भी जानकर हैं हैरान
घटना चंदौती थाना क्षेत्र के प्रेतशिला रोड स्थित दाराचक गांव में हुई है। घटना के बारे में पीड़िता संतोषी गुप्ता एवं इनके पति कन्हाई कुमार ने बताया कि रविवार की शाम जब अपने ससुराल बागेश्वरी मोहल्ले से दाराचक स्थित अपने घर पर पहुंचे तो पाया कि ताला बंद है लेकिन उनका अपना ताला जो लगा था, उसकी जगह दूसरा ताला लगा था। संतोषी गुप्ता ने बताया कि जब पति कन्हाई कुमार से फोन पर पूछी कि दूसरा ताला आपने लगाया है? कन्हाई ने बताया कि उन्होंने कोई दूसरा ताला नहीं लगाया है। तब पत्नी का शक गहरा गया और झांक कर देखी तो माजरा समझ में आ गया कि चोरी हो गई है। थानाध्यक्ष ने कहा-ये तो पहली बार सुन रहे हैं कि अपराधी इस प्रकार भी घटना को देने लगे हैं।
ढाई से तीन लाख रुपए के जेवरात व नकद सहित कई चीजें गायब

कन्हाई कुमार ने बताया कि जब इस तरह की घटना की सूचना पत्नी द्वारा दी गई तो वे दाराचक पहुंचे। घर में चोरों द्वारा लगाए गए ताला को तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि सभी कमरे में सामान बिखरे पड़े हैं। दीवान पलंग के नीचे रखे मूल्यवान बर्तन और अन्य सामान गायब हैं। पूजा घर, अन्य बक्से भी खुले हैं और इसमें रखे सोने चांदी के जेवरात और नकद करीब ₹ 80 हजार गायब हैं। इसके बाद थाना को सूचना दी गई।
घटना की रात मायके में थीं पीड़िता और उनके पति
पीड़िता संतोषी गुप्ता ने बताया कि उनका मायका बागेश्वरी मोहल्ले में है। भांजे का जन्मदिन की तैयारी कर रहे थे। इसको लेकर दाराचक स्थित अपने आवास पर रविवार की शाम गहने और कुछ कपड़े लाने के लिए गई थी। जब यहां पहुंचे तो पाया कि घर में चोरी हो चुकी है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है
चंदौती थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद एक पदाधिकारी को घटनास्थल भेजा गया था, पीड़िता की ओर से लिखित आवेदन नहीं मिला है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। अपराधियों का पता लगाया जा रहा है।