देवब्रत मंडल

गया के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के निर्देश पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) का एक पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गया रेलवे जंक्शन पर हो रहे नवनिर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। आने वाले दिनों में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला गया जी में लगेगा। 06 सितंबर से मेला प्रारंभ होने वाला है। वहीं कुछ दिनों बाद श्रावणी मेला शुरू हो रहा है। ऐसे में पिण्डदान करने गया जी आने वाले तीर्थयात्रियों को असुविधा न हो। इसे देखते हुए संवेदक एवं अभियंताओं को गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए समय से काम को पूरा करने पर भी चर्चा हुई। वहीं श्रावणी मेला में भी काफी संख्या में कांवरिये गया जंक्शन से ट्रेन द्वारा आते जाते हैं, उन्हें भी किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर भी प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को निर्देश दिया।
निरीक्षण और सुझाव
- प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व सांसद प्रतिनिधि रोहित कुमार एवं डॉ. शिवगतूल्लाह खान (टुटु खान) ने किया।
- निरीक्षण के दौरान स्टेशन सुपरिटेंडेंट, जेई शैलेंद्र कुमार तथा निर्माण कार्य में लगी एजेंसी के कंस्ट्रक्शन इंचार्ज से वार्ता कर निर्माण की गुणवत्ता, जनसुविधाओं और यात्री सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।
निर्माण कार्य की विशेषताएं
- गया रेलवे जंक्शन का नवनिर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
- निर्माण में जनसुविधाओं के साथ-साथ गया की धार्मिक-सांस्कृतिक पहचान को और व्यापकता देने का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
प्रतिनिधि मंडल के सदस्य
- पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी
- वरीय नेता मो० असद प्रवेश उर्फ कमांडर
- जिला सचिव राकेश कुमार
- जिला प्रवक्ता राजू यादव
- अन्य पार्टी कार्यकर्ता
सांसद सह मंत्री का लक्ष्य
सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी गया के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। उनका लक्ष्य अपने कार्यकाल में गया का स्वर्णिम विकास सुनिश्चित करना है।