देवब्रत मंडल

गया जंक्शन पर विकास कार्यों की गति इतनी तेज हो गई है कि वंदे भारत की तरह नॉन स्टॉपेज। इतनी द्रुत गति से काम होने लगा है, मानो हाई स्पीड ट्रेन। आखिर हो क्यों भी नहीं। ‘हुजूर’ जो आने वाले हैं।
15 अगस्त को इस बिल्डिंग पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना है
रविवार को ‘मगध लाइव’ गया जंक्शन पर जारी विकासोन्मुखी कार्यों का सूरत-ए-हाल जानने के लिए पहुंचा तो देखा कि कार्य इतनी तेजी से हो रहा है जैसे कि वंदे भारत ट्रेन जिस तरह नॉन स्टॉप चलती है। यहां रहे एक व्यक्ति ने बताया कि 15 अगस्त को इसी भवन के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाना है। ये व्यक्ति कार्यों की मोनेटरिंग कर रहे थे। काम में लगे लोगों को निर्देश दे रहे थे कि जल्दी जल्दी काम निबटाओ।
पीएम के आने की सूचना मिलते ही सभी अलर्ट मोड में आ गए हैं
रेलवे के एक पदाधिकारी रविवार को गया जंक्शन पर आए हुए थे जो यहां चल रहे विकास के कार्यों की समीक्षा की। रेल सूत्रों ने बताया कि हो सकता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निकट समय में गया जी आने वाले हैं। चर्चा है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में शायद वे यहां आएंगे। इसको लेकर भी तैयारियां यहां जोरो पर है। हालांकि रेल के पदाधिकारियों द्वारा पीएम के निकट समय में गया जी आने की पुष्टि नहीं करते हैं।

प्लेटफॉर्म नंबर 1 सी का फर्श और शेड बनकर तैयार
गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 सी पर यात्री शेड लग चुका है और इसके फर्श भी बनकर तैयार हो गया है। अब इस प्लेटफॉर्म के सटे स्थान पर कंक्रीट से फर्श बनाने की तैयारी चल रही है। यहां जमीन को समतलीकरण के साथ कंक्रीट से ढलाई की जा रही है ताकि वंदे भारत सहित अन्य ट्रेनें जब इस प्लेटफॉर्म आती है या यहां से खुलती है तो यात्रियों को सुविधाजनक रास्ता मिले।

कुछ पुराने स्ट्रक्चर को तोड़ा जाना है बाकी
प्लेटफॉर्म संख्या 1/C के ठीक सटे पाथ-वे बन रहा है। इसी से सटे कुछ पुराने बिल्डिंग हैं। जिसमें ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का कार्यालय है। लाल कुलियों के आराम करने वाला एक कमरा भी है। इसके अलावा कुछ और कमरे हैं। जिसे तोड़ा जाना बाकी है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इसे भी जल्द तोड़कर समतलीकरण किया जाना है।
समय से सारे काम हो जाते हैं तो पीएम कर सकते हैं उद्घाटन
जिस द्रुत गति से कार्य हो रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि अगस्त महीने के अंत तक इस भवन का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा। इसके पीछे जो कारण बताए जा रहे हैं, उसके पीछे पितृपक्ष मेला 2025 है। संभावना जताई जा रही है इस भवन के साथ साथ डेल्हा साइड में बन रहे कई कार्यालयों के बिल्डिंग का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से होना है। इसको लेकर कार्य की गति तेज कर दी गई। दिन रात यहां कार्य हो रहे हैं।