देवब्रत मंडल

पटना जंक्शन से चलकर गया होते हुए भभुआ को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी चेयर कार के यात्रियों ने कोच के एसी काम नहीं करने को लेकर हंगामा किया। गया जंक्शन खराब हो चुके एसी चेयर कार के कोच को डिटैच कर यहां दूसरा कोच अटैच किया गया। इसके बाद यात्री शांत हुए। तब ट्रेन को भभुआ के लिए रवाना किया गया।
मंगलवार की देर शाम पटना से गया पहुंची पटना-वाया-गया- भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी चेयर कार का एसी काम नहीं कर रहा था। यात्री इसको लेकर परेशान थे। यात्रियों ने इसे लेकर हंगामा करने लगे। कुछ देर के लिए स्थानीय प्रशासन परेशान रहे। इसके बाद ऑन ड्यूटी टीएक्सआर ने ट्रेन के कोच में लगे एसी मशीन को ठीक करने के लिए सम्बंधित पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी। इस बीच रेल प्रशासन यात्रियों को समझा बुझाकर शोर शराबे को शांत कराया।

कैरिज एंड वैगन विभाग के सिक लाइन के एक पर्यवेक्षक ने बताया कि इस ट्रेन में लगे एसी चेयर कार में तकनीकी खराबी आ गई थी लेकिन समय पर उसे ठीक नहीं किया जा सकता था। इसलिए उसे काटकर सिक लाइन में सुरक्षित रहे एसी चेयर कार को जोड़ा गया। तब जाकर कोच के यात्री शांत हुए। इसके बाद ट्रेन भभुआ के लिए खुली।
परिचालन विभाग के हवाले से बताया गया कि इस वजह से पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस गया जंक्शन पर करीब 35 मिनट रुकी रही।