एनसीसी ग्रुप कमांडर और आईजी के बीच हुई बैठक, युवाओं को सशक्त बनाने पर जोर

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 853740943 17523228414332624253376688690026 एनसीसी ग्रुप कमांडर और आईजी के बीच हुई बैठक, युवाओं को सशक्त बनाने पर जोर

गयाजी। गया स्थित एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के कमांडर ब्रिगेडियर राम नरेश ने 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र) के साथ मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक(आईजी)क्षत्रनील सिंह से मुलाकात की।इस दौरान दोनों अधिकारियों के बीच राज्य की युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ने तथा उनके सर्वांगीण विकास को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इस महत्वपूर्ण बातचीत के दौरान एनसीसी कैडेट्स को बेहतर मार्गदर्शन, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता प्रदान करने की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। ब्रिगेडियर राम नरेश ने कहा कि वर्दीधारी अधिकारी समाज के युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एनसीसी जैसे संस्थानों के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और सेवा की भावना विकसित की जा सकती है। आईजी क्षत्रनील सिंह ने एनसीसी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस विभाग इस दिशा में हरसंभव सहयोग करेगा। उन्होंने यह भी माना कि एनसीसी जैसी संस्थाएं युवाओं को नकारात्मक गतिविधियों से दूर रखकर उन्हें एक सकारात्मक दिशा दे सकती हैं। गया ग्रुप के अंतर्गत एनसीसी, क्षेत्र के युवाओं के समावेशी विकास की दिशा में लगातार प्रयासरत है। एनसीसी कैडेट्स न केवल शिक्षा और प्रशिक्षण में आगे हैं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्वों को भी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *