भागलपुर अपने घर जाने के लिए नाबालिग बच्चा रेलवे स्टेशन आ गया,आरपीएफ ने किया रेस्क्यू

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 368809781 17526785912661497463019210866900 भागलपुर अपने घर जाने के लिए नाबालिग बच्चा रेलवे स्टेशन आ गया,आरपीएफ ने किया रेस्क्यू

गया जी:गया रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत एक नाबालिग बच्चे को सकुशल बचाया और रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क को सुपुर्द किया। 10 वर्षीय यह बच्चा भागलपुर का रहने वाला है और गया जी में चेरकी में संचालित एक स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ता है। बच्चे ने बताया कि उसके माता-पिता उसे मारते हैं और प्यार नहीं करते, केवल उसकी बड़ी बहन उसे प्यार करती है। वह घर से भागकर गया रेलवे स्टेशन आया था और गया-हावड़ा ट्रेन पकड़कर भागलपुर जाने की कोशिश कर रहा था। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि टीम ने बच्चे को प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर दिल्ली छोर के एक स्टाल के पास सहमा और डरा हुआ देखा। टीम ने बच्चे से पूछताछ की और उसके परिवार के बारे में जानकारी ली।
बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए पोस्ट पर लाया गया। उसे खाना और पानी दिया गया। उन्होंने बताया रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क को सूचित किया गया। जहां के कर्मी आकाश कुमार, केश वर्कर गया पोस्ट पहुंचे। जिन्हें बच्चे को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया। ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने बच्चे को बचाया और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की। इस पहल से बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा करने में मदद मिलती है।

    Share This Article
    Leave a Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *