देवब्रत मंडल

गया जी: नई दिल्ली से चलकर गया को आ रही 12398 महाबोधि एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला प्रसव पीड़ा से बेचैन थी। ट्रेन के टीटीई ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन के गया जंक्शन आने पर चिकित्सक की देखरेख में सुरक्षित प्रसव कराया गया।
बताया गया कि महिला गया जिले के शेरघाटी की रहने वाली है। ट्रेन जब परैया स्टेशन के आसपास पहुंची तो महिला प्रसव पीड़ा से परेशान हो गई। जिसकी जानकारी कोच के टीटीई को मिली तो उन्होंने कंट्रोल को इत्तिला दी। इधर, गया जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक(वाणिज्य) ने रेल अनुमंडल अस्पताल को सूचना दी। जहां से चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ गया जंक्शन पहुंचे। ट्रेन जब प्लेटफॉर्म नंबर 2/3 पर आई तो मेडिकल टीम ने प्लेटफॉर्म पर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। बताया गया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इसके बाद उचित चिकित्सीय परामर्श के लिए गया जी के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। रेल मदद से मिली इस सहायता पर महिला यात्री ने रेल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त की है।