गया जंक्शन पर यात्रियों के सामान चुराने वाले गिरोह सक्रिय, गया सहित अन्य जिले के चार पकड़े गए

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 486240719 17537107067827247754634600178164 गया जंक्शन पर यात्रियों के सामान चुराने वाले गिरोह सक्रिय, गया सहित अन्य जिले के चार पकड़े गए
जीआरपी थाने में गिरफ्तार आरोपी व पुलिस

गया जी: गया रेलवे स्टेशन पर इन दिनों अपराधियों की सक्रियता बढ़ गई है। विभिन्न जिले के अपराधी गया जंक्शन पर यात्रियों के समान चुराने के फिराक में लगे रहते हैं, लेकिन इन दिनों श्रावणी मेला के मद्देनजर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की संयुक्त टीम लगातार गश्त कर रही है। इसी क्रम में टीम ने सोमवार को चार चोरों को गिरफ्तार किया है। ये चारों आरोपी यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करने के इरादे से स्टेशन पर घूम रहे थे। जिनके पास से मोबाइल व अन्य सामान बरामद किए गए हैं। बरामद समान किन लोगों के हैं, जांच शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों के बारे में आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने बताया कि शर्मा कुमार उर्फ सरवन कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता स्वर्गीय अनिल प्रसाद, पता मीठापुर थाना जक्कनपुर जिला पटना, दीपक कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता अमर पता महावीर चौक थाना कोतवाली जिला गया, अंशु कुमार, उम्र 17 वर्ष, पिता मनोज गुप्ता निवासी, थाना पुनपुन जिला पटना तथा रिंकू पाल, उम्र 25 वर्ष, पिता शिवदत्त पाल पता कतया थाना जम्होर जिला औरंगाबाद का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के पास से चार एंड्राइड मोबाइल फोन, दो चार्जर, एक चश्मा, एक आधार कार्ड और एक सिपाही भर्ती का एडमिट कार्ड बरामद किया गया है। उन्होंने बरामद सामान की अनुमानित कीमत 80,000 रुपये है। इस संबंध में जीआरपी थाना गया पर कांड दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सउनि एमके अकेला, प्रधान आरक्षी विवेकानंद शर्मा, सिपाही अमित कुमार, शशि शेखर, सीआईबी के सउनि अनिल कुमार चौधरी और जीआरपी गया के पदाधिकारी एवं स्टाफ शामिल थे। श्री यादव ने बताया कि चारों आरोपी प्लेटफार्म संख्या-1/सी के मध्य में बैठे हुए थे और पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसे पुलिस बल ने घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करने का काम करते हैं। आरोपियों को जीआरपी थाना गया ले जाया गया, जहां उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। बरामद सामान की जांच की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह सामान किसके हैं और कैसे चोरी हुए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *