मालगाड़ी को आते देख रेल ट्रैक पर बाइक छोड़कर भागा चालक, बाइक के उड़े परखच्चे, परिचालन बाधित

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 2010774511 17576883045536231912782731096538 मालगाड़ी को आते देख रेल ट्रैक पर बाइक छोड़कर भागा चालक, बाइक के उड़े परखच्चे, परिचालन बाधित

गया-कोडरमा ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड पर मालगाड़ी से एक बाइक टकरा गई। जिसके फलस्वरूप  कुछ देर के लिए परिचालन बाधित हो गया। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही कोडरमा आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार के निर्देश पर सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र दूबे बल के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बताया गया कि यह घटना टनकुप्पा स्टेशन के पास अप लाइन पर सुबह 8 बजे के आसपास हुई। इस घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए थे। इस कारण अप एवं डाउन दोनों लाइन पर ट्रेन का परिचालन बाधित हो गया था। मौके पर पहुंचे श्री दूबे ने क्षतिग्रस्त वाहन को रेल पटरियों पर से हटवाया। इसके बाद परिचालन शुरू हुआ।

image editor output image 2009850990 17576882636762449595267742703511 मालगाड़ी को आते देख रेल ट्रैक पर बाइक छोड़कर भागा चालक, बाइक के उड़े परखच्चे, परिचालन बाधित

बताया गया कि बाइक चालक रेल पटरी पर से बाइक को पार कर रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही मालगाड़ी को देख बाइक चालक बाइक को ट्रैक पर छोड़कर फरार हो गया। जो ट्रेन से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। आरपीएफ वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाने में जुट गई है। फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कांड दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस घटना के कारण इस रेलखंड पर करीब 20 मिनट परिचालन बाधित रहा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *