देवब्रत मंडल

गया-कोडरमा ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड पर मालगाड़ी से एक बाइक टकरा गई। जिसके फलस्वरूप कुछ देर के लिए परिचालन बाधित हो गया। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही कोडरमा आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार के निर्देश पर सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र दूबे बल के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बताया गया कि यह घटना टनकुप्पा स्टेशन के पास अप लाइन पर सुबह 8 बजे के आसपास हुई। इस घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए थे। इस कारण अप एवं डाउन दोनों लाइन पर ट्रेन का परिचालन बाधित हो गया था। मौके पर पहुंचे श्री दूबे ने क्षतिग्रस्त वाहन को रेल पटरियों पर से हटवाया। इसके बाद परिचालन शुरू हुआ।

बताया गया कि बाइक चालक रेल पटरी पर से बाइक को पार कर रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही मालगाड़ी को देख बाइक चालक बाइक को ट्रैक पर छोड़कर फरार हो गया। जो ट्रेन से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। आरपीएफ वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाने में जुट गई है। फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कांड दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस घटना के कारण इस रेलखंड पर करीब 20 मिनट परिचालन बाधित रहा।