ढाई करोड़ के सोने के मामले में आया नया मोड़, यात्री के विरुद्ध दर्ज की जाएगी प्राथमिकी, दो लोगों को ले जाया गया पटना

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image891561365 17600103316927301230103005427012 ढाई करोड़ के सोने के मामले में आया नया मोड़, यात्री के विरुद्ध दर्ज की जाएगी प्राथमिकी, दो लोगों को ले जाया गया पटना
रेल थाना में हिरासत में यात्री मंटू एवं पुलिस

कालका मेल ट्रेन से करीब ढाई करोड़ रुपए के सोने के साथ पकड़े गए यात्री के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। हिरासत में लिए गए मंटू नामक यात्री के विरुद्ध कांड दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। मंटू उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का रहनेवाला है।

रेल एसएसपी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी

पटना रेल के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक़ मेंगनु ने बताया कि 12311 अप हावड़ा-कालका मेल ट्रेन में करीब ढाई करोड़ रुपये के सोने के साथ पकड़ा गया मंटू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

image editor output image 1231668781 1760010185127886523308888405454 ढाई करोड़ के सोने के मामले में आया नया मोड़, यात्री के विरुद्ध दर्ज की जाएगी प्राथमिकी, दो लोगों को ले जाया गया पटना
रेल थाना के पास अधिकारी के सरकारी वाहन

आयकर, वाणिज्य कर विभाग की टीम ने की पूछताछ

इसके पहले आयकर विभाग, वाणिज्य कर विभाग, मगध प्रमंडल, गया के निगरानी बयूरो एवं एफएसटी की टीम गया रेल थाना पहुंची। गिरफ्तार मंटू से पूछताछ की। इस टीम में इनकम टैक्स ऑफिसर संजय कुमार सुमन, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर अमित कुमार तथा आयकर सहायक राहुल कुमार भी शामिल थे।

image editor output image2137133160 17600102772422884880379618620193 ढाई करोड़ के सोने के मामले में आया नया मोड़, यात्री के विरुद्ध दर्ज की जाएगी प्राथमिकी, दो लोगों को ले जाया गया पटना

हिरासत में लिए गए आरोपी व उसके कथित मालिक को पटना ले गए रेल थानाध्यक्ष

इस हाई प्रोफाइल मामले की सूचना मिलने के बाद पटना रेल के एसएसपी डॉ. इनामुल हक़ मेंगनु सोने के साथ पकड़े गए मंटू को पटना बुलाया गया। बताया गया कि मंटू ने पूछताछ में बताया है कि जो सोना लेकर चल रहा था, वो उसका अपना नहीं बल्कि कृष्णा नामक सोने के व्यापारी का बताया। जिसके बाद बलिया जिले के निवासी कृष्णा को भी थाना बुला लिया गया था। इन दोनों से पहले यहां पूछताछ की गई। इसके बाद दोनों को राज्य मुख्यालय पटना बुला लिया गया।

गया रेल थाना की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई

गया रेल थाना की पुलिस के इतिहास में अबतक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। गया रेल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने करीब ढाई करोड़ रुपए के सोने के साथ मंटू नामक यात्री को हिरासत में लेकर जांच की। जांच में इसके पास से करीब ढाई किग्रा सोना बरामद हुआ। बलिया जिले का रहनेवाला यात्री मंटू सोना कोलकाता से लेकर कानपुर ले जा रहा था।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *