देवब्रत मंडल

कालका मेल ट्रेन से करीब ढाई करोड़ रुपए के सोने के साथ पकड़े गए यात्री के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। हिरासत में लिए गए मंटू नामक यात्री के विरुद्ध कांड दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। मंटू उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का रहनेवाला है।
रेल एसएसपी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी
पटना रेल के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक़ मेंगनु ने बताया कि 12311 अप हावड़ा-कालका मेल ट्रेन में करीब ढाई करोड़ रुपये के सोने के साथ पकड़ा गया मंटू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आयकर, वाणिज्य कर विभाग की टीम ने की पूछताछ
इसके पहले आयकर विभाग, वाणिज्य कर विभाग, मगध प्रमंडल, गया के निगरानी बयूरो एवं एफएसटी की टीम गया रेल थाना पहुंची। गिरफ्तार मंटू से पूछताछ की। इस टीम में इनकम टैक्स ऑफिसर संजय कुमार सुमन, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर अमित कुमार तथा आयकर सहायक राहुल कुमार भी शामिल थे।

हिरासत में लिए गए आरोपी व उसके कथित मालिक को पटना ले गए रेल थानाध्यक्ष
इस हाई प्रोफाइल मामले की सूचना मिलने के बाद पटना रेल के एसएसपी डॉ. इनामुल हक़ मेंगनु सोने के साथ पकड़े गए मंटू को पटना बुलाया गया। बताया गया कि मंटू ने पूछताछ में बताया है कि जो सोना लेकर चल रहा था, वो उसका अपना नहीं बल्कि कृष्णा नामक सोने के व्यापारी का बताया। जिसके बाद बलिया जिले के निवासी कृष्णा को भी थाना बुला लिया गया था। इन दोनों से पहले यहां पूछताछ की गई। इसके बाद दोनों को राज्य मुख्यालय पटना बुला लिया गया।
गया रेल थाना की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई
गया रेल थाना की पुलिस के इतिहास में अबतक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। गया रेल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने करीब ढाई करोड़ रुपए के सोने के साथ मंटू नामक यात्री को हिरासत में लेकर जांच की। जांच में इसके पास से करीब ढाई किग्रा सोना बरामद हुआ। बलिया जिले का रहनेवाला यात्री मंटू सोना कोलकाता से लेकर कानपुर ले जा रहा था।