देवब्रत मंडल

इस वक्त रेलवे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि नई दिल्ली से चलकर गया जंक्शन को आई 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस के एक कोच में सांप है, जिसके बाद यहां न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स(वाशिंग पिट लाइन) पर रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया। जिस कोच में सांप होने की सूचना मिली थी, उस एम-3 कोच की जांच की गई लेकिन सांप नजर नहीं आया। एहतियात के तौर पर इस कोच में फॉगिंग कराया गया। बाद में यह निर्णय लिया गया कि नई दिल्ली की ओर से आई इस एम-3 कोच को हटाकर दूसरा कोच जोड़कर ट्रेन को चलाया जाए।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस ट्रेन के एम-3 कोच के यात्रियों ने कानपुर स्टेशन के आसपास x हैंडल पर इसमें सांप रहने की सूचना दी थी। इसके बाद गया पहुंची इस ट्रेन की जांच शुरू कर दी गई। जिसकी सूचना वाशिंग पिट लाइन के इंचार्ज ने स्टेशन अधीक्षक को दी। इसके बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर, स्टेशन मास्टर की उपस्थिति में एम-3 को डिटैच कर दूसरे कोच को लगाया गया। इस सम्बंध में एक पदाधिकारी ने पूछे जाने पर कहा कि 12397 अप गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस को री-शेड्यूल करते हुए एक घन्टे की देरी से 3 बजे खुलेगी।