टिकट लेना हुआ और आसान: रेलवे स्टेशनों पर M-UTS डिवाइस से ऑन-द-स्पॉट अनारक्षित टिकट की सुविधा

Deobarat Mandal

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और गया जंक्शन पर सुविधा उपलब्ध

देवब्रत मंडल

image editor output image292036278 1761664386393160508743783801674 टिकट लेना हुआ और आसान: रेलवे स्टेशनों पर M-UTS डिवाइस से ऑन-द-स्पॉट अनारक्षित टिकट की सुविधा
गया जंक्शन

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीडीयू मंडल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तथा गया स्टेशन पर M-UTS डिवाइस के माध्यम से अनारक्षित टिकट जारी करने की ऑन-द-स्पॉट सुविधा उपलब्ध कराया गया है। यह डिवाइस एक मोबाइल जैसे उपकरण के रूप में कार्य करता है, जिसमें एक मिनी प्रिंटर संलग्न होता है। अधिकृत रेलवे स्टाफ द्वारा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों को तत्काल टिकट प्रदान किया जा रहा है। इस सुविधा के माध्यम से यात्रियों को पारंपरिक बुकिंग काउंटर की कतार में लगने की आवश्यकता नहीं है। विशेषकर त्योहारों, भीड़भाड़ वाले समय या तुरंत यात्रा की स्थिति में यह व्यवस्था यात्रियों के लिए अत्यंत सहायक है। रेलवे द्वारा टिकटिंग को सरल और बहुविकल्पीय बनाने की दिशा में अन्य माध्यम भी हैं। यात्री RailOne मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं, जो डिजिटल भुगतान और पेपरलेस यात्रा को बढ़ावा देता है। इसके अतिरिक्त, स्टेशन परिसर में उपलब्ध ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) के माध्यम से भी यात्री स्वयं टिकट प्राप्त कर सकते हैं। डीडीयू मंडल यात्रियों को सहज, तेज और आधुनिक टिकटिंग अनुभव प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील किया है कि वे डिजिटल विकल्पों का अधिकाधिक उपयोग करें और टिकट लेकर ही यात्रा करें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *