गया जंक्शन: विशेष टिकट चेकिंग अभियान में  344 पकड़े गए, एक लाख 64 हजार 340 रुपये वसूला गया जुर्माना

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 698829960 17659797346207950463180130994636 गया जंक्शन: विशेष टिकट चेकिंग अभियान में  344 पकड़े गए, एक लाख 64 हजार 340 रुपये वसूला गया जुर्माना
चेकिंग अभियान दल

डीडीयू मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक के दिशानिर्देश में इन दिनों लगातार टिकट चेकिंग अभियान चल रहा है। अभियान का उद्देश्य यात्रियों को टिकट लेकर, पर्याप्त टिकट के साथ रेलयात्रा करने के लिए सजग करना है।
इस अभियान व उद्देश्यों को लेकर गया जंक्शन पर गया से खुलने वाली तथा गया से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों में सघन टिकट चेकिंग की गई। गया जंक्शन पर इस अभियान का नेतृत्व सीआईटी(प्रशासन) आर. आर. सिन्हा कर रहे थे।
इस अभियान में गया स्टेटिक के टिकट चेकिंग कर्मचारियों ने 88 मामले पकड़े, इसके अलावा स्क्वाड की टीम ने 82, स्पेशल स्क्वाड की टीम ने 29 तथा ओपेन स्क्वाड की टीम ने 32 मामले पकड़े।

image editor output image 697906439 17659797677407571174136176184665 गया जंक्शन: विशेष टिकट चेकिंग अभियान में  344 पकड़े गए, एक लाख 64 हजार 340 रुपये वसूला गया जुर्माना
यात्रियों के टिकट जांच करती टीम


रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि इस दौरान ट्रेन नंबर 63291, 13244, 63356, 63368, 12365, 13152, 12382, 13305, 63241, 63246, 63243, 63248, 13023, 13024, 13554, 12397,12802 ट्रेनों में टिकटों की जांच की गई।
इस अभियान के दौरान कुल 344 बेटिकट व अपर्याप्त टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों से 1,64,340 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया।
इधर, टिकट चेकिंग अभियान का असर टिकट बुकिंग काउंटर, एटीवीएम पर पड़ा। जहां आम दिनों की तुलना में अधिक टिकटों की बिक्री में वृद्धि हुई। रेल प्रशासन ने यात्रियों से टिकट तथा पर्याप्त टिकट के साथ ट्रेन में सफर करने की अपील की है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *