देवब्रत मंडल

गया जी में स्ट्रीट वेंडर एसोशिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त नगर आयुक्त से मुलाकात की और फुटपाथ संबंधित समस्याएं रखीं। प्रतिनिधिमंडल में अमरजीत गिरी, कृष्ण देव पांडे, सूरज कुमार मिर्ज़ा, मोहम्मद तसलीम और सूरज गिरी शामिल थे। नगर आयुक्त ने फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है। गया शहर में फुटपाथ दुकानदारों के कब्जे में हैं, जिससे आम लोगों को सड़क पर चलने को मजबूर होना पड़ रहा है। नगर निगम द्वारा बनाए गए फुटपाथों पर दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है। बता दें कि गया जी में फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने की योजना है। इसके लिए 11 वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव है, जिसमें जयप्रकाश नारायण अस्पताल के पीछे, भुसुंडा मोड़ के पास और धनिया बगीचा डेल्हा थाने के आगे अस्थायी वेंडिंग जोन बनाने पर सहमति बनी है।
