बीए/बीएससी पार्ट टू की परीक्षा संपन्न, प्रैक्टिकल की तैयारी में जुटे छात्र

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

टिकारी संवाददाता: मगध विश्वविद्यालय द्वारा दो वर्ष देर से शुरू की गई बीए/बीएससी पार्ट टू सत्र 2020-21 की परीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गयी। विश्विद्यालय द्वारा टिकारी में बनाये गए एकमात्र परीक्षा केंद्र महिला कॉलेज में परीक्षा के अंतिम दिन प्रथम पाली में विज्ञान संकाय का केमेस्ट्री सब्सिडीडायरी की परीक्षा हुई। जिसमें 431 परीक्षार्थी उपस्थित और 4 अनुपस्थित रहे। वंही द्वितीय पाली में कला संकाय का हिंदी कंपोजिशन की परीक्षा ली गयी। जिसमे 821 परीक्षार्थी उपस्थित और 12 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सफल संचालन में केंद्राधीक्षक डा रामाशीष प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक प्रो रामलगन यादव के साथ प्रो विजय कुमार पांडेय, प्रो कमलेश कुमार, प्रो सुरेन्द्र कुमार, प्रो वेंकटेश शर्मा, प्रो नौशाद आलम, सुनील कुमार, शैलेश कुमार, सोनी कुमारी, रामजन्म यादव आदि ने सराहनीय योगदान दिया। इधर सैद्धांतिक परीक्षा के बाद छात्र अब व्यवहारिक यानी प्रैक्टिकल की परीक्षा की तैयारी में जुट गए। आगामी 29 अप्रैल से प्रैक्टिकल की परीक्षा शुरू होने की जानकारी दी गयी है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment