
टिकारी संवाददाता: अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर अनुमंडलीय अस्पताल, टिकारी और रामकांति नर्सिंग ट्रेनिग स्कूल, सहवाजपुर में शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों के प्रति नर्सों की निस्वार्थ सेवा, साहस और उनके सराहनीय कार्य की तारीफ की गई। अस्पताल में प्रभारी उपाधीक्षक डा. विश्वमूर्ति मिश्रा ने चिकित्सा क्षेत्र में नर्सों के योगदान पर चर्चा करते हए उनके कार्यों से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर नर्स व समाजसुधारक फ्लोरेंस नाइटेंगल के सम्मान में केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अभय कुमार सिन्हा, फार्मासिस्ट जनार्दन कुमार मधुकर सहित अधिकांश नर्सें व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

वंही रामकांति नर्सिंग ट्रेनिग स्कूल में संस्थान के निदेशक मणिकांत कुमार ने केक काटने के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नर्सों को मरीजों का देखभाल करने वाला स्वास्थ्यकर्मी के साथ एक अच्छा समाजसुधारक भी बनाना चाहिए। इसके लिए इस दिवस के प्रेरणास्रोत फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन से हर नर्स को सिख लेनी चाहिए। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य सहित सभी प्रशिक्षु नर्स व शिक्षक आदि मौजूद थे।