
टिकारी संवाददाता: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को डा. राम मनोहर लोहिया फाउण्डेशन के तत्वाधान में ‘बुद्ध के दर्शन में सामाजिक न्याय की अवधारणा’ विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। स्थानीय महिला कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बुद्ध सरणं गच्छामि संघ सारणं गच्छामि के उच्चारण के बाद बुद्ध के तैलीय चित्र पर माल्यापर्ण के साथ हुआ। सेमिनार को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. मुंद्रिका प्रसाद नायक ने बुद्ध के माध्यम मार्ग से विश्व में शांति और सद्भाव की सम्भावना पर प्रकाश डाला।

युवक संघ के महासचिव विजय कुमार अधिवक्ता ने कहा कि बुद्ध के विचार से ही सुंदर सामाजिक व्यवस्था सम्भव है। समाजवादी नेता राम लखन भगत ने बुद्ध की वर्तमान प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बुद्ध के विचार से ही समता मुलक समाज का निर्माण सम्भव है। कार्यक्रम के अंत डा. नायक द्वारा रचित पुस्तक “बुद्ध की चिन्तन धारा आज और कल” का विमोचन किया गया। इस अवसर पर बंटी यादव, वाल्मीकी प्रसाद, रामनारायण सिंह, सिद्धनाथ सिंह, सचिदानन्द सिंह, जगरूप यादव आदि मौजूद थे।