
रिपोर्ट – संवाददाता बाराचट्टी।
बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत भलुआ पंचायत में समिति सदस्य के उपचुनाव का मतगणना शनिवार सुबह ही संपन्न हुआ मतगणना की पूर्ण व्यवस्था प्रखंड परिसर के कृषि भवन में किया गया जहां सभी प्रत्याशियों के वोटो की गिनती की गई जिसमे अनिल मांझी को 55 वोट, कमलदेव सिंह भोक्ता को 611 वोट, गीता देवी 93 वोट, रामचंद्र तुरी को 251 तो वही विजई प्रत्याशी कविता देवी को 637 वोट मिले । इस स्बंध ने बीडीओ प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने संवाददाता से बात करते हुए बताया की प्रखंड परिसर के कृषि भवन में मतगणना हॉल बनाया गया था जहां मतगणना संपन्न हुई सीसीटीवी और प्रशासनिक व्यवस्था के देख रेख में प्रत्याशियों को प्राप्त मत दिया गया वहीं विजई हुई कविता देवी का कहना है कि भलुआ पंचायत की जनता जो हमें विश्वास के परे मत दिया है उस भगवान रूपी जनता के हर दुख सुख में साथ रहेंगे और पंचायत के विकास की नई दिशा देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।