
पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) द्वारा माल लदान में बढ़ोतरी हेतु किए जा रहे कार्यों व प्रयासों के क्रम में गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में धान, गेहूं आदि खाद्यान्न से जुड़े व्यापारियों- उद्यमियों ने हिस्सा लिया। बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट से संबंधित मंडल के विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान व्यापारी बंधुओं को डीडीयू मंडल में रेलवे के माध्यम से खाद्यान्नों के परिवहन से जुड़ी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही माल परिवहन हेतु रेल सुविधाओं के माध्यम से अधिकाधिक खाद्यान्नों का परिवहन कर लाभान्वित होने हेतु व्यापारियों को प्रोत्साहित किया गया। वार्ता के दौरान व्यापारी बंधुओं से प्राप्त विभिन्न सुझावों पर भी यथोचित कार्य करने की बात कही गई। विदित हो कि किसानों, व्यापारियों, उद्यमियों को सुविधा प्रदान करते हुए माल लदान में बढ़ोतरी कर रेल राजस्व में वृद्धि हेतु डीडीयू मंडल में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट गठित है। इसके अंतर्गत व्यापारी बंधुओं से निरंतर संपर्क कर उन्हें रेलवे से माल परिवहन कर लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया जाता है। रेलवे से माल परिवहन अन्य माध्यमों की अपेक्षा तीव्र, सुविधाजनक एवं सुरक्षित होता है।