वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
पीपुल फर्स्ट के सहयोग से संचालित चाइल्ड लाइन गया,रेलवे चाइल्ड लाइन गया,श्रम विभाग गया ,श्रम संसाधन विभाग ,बिहार सरकार द्वारा बाल निषेध दिवस के अवसर पर गया रेलवे स्टेशन पर NCPCR भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में बालश्रम उन्मूलन एव पूर्णवास हेतु एक अभियान प्रारंभ किया गया। इस संबंध में चाइल्ड लाइन के निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि यह अभियान दिनांक 1 जून 2023 से 30 जून 2023 तक चलेगा। इस दौरान दिल्ली ,राजस्थान,मुंबई एव अन्य शहरों की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों का औचक निरीक्षण कर बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया जायेगा। उनके पूर्णवास की व्यवसथा सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बाल श्रम की रोकथाम के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की आवश्यकता है। इस अभियान को सफल बनाने में श्रम नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार ,चाइल्ड लाइन की समन्वयक अपराजिता आजाद, रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक विकास कुमार, प्रयास संस्था से गौतम कुमार एव अन्य कर्मी भी शामिल हैं।