गया: गया रेलवे जंक्शन पर प्लेटफार्म संख्या-06 पर ट्रेन का इंतजार कर रही एक महिला यात्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहे आरोपी को रेल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले का निवासी है। घटना सोमवार की है, जब गया जिले के छोटकी डेल्हा, वार्ड संख्या-02, परैया रोड की निवासी पुनम कुमारी (30), पति रवि कुमार, अपने गाँव जाने के लिए स्टेशन पर मौजूद थीं। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उनके पर्स से मोबाइल निकालकर भागने लगा। महिला यात्री के शोर मचाने पर ड्यूटी पर तैनात रेल पुलिस व यात्रियों ने सक्रियता दिखाई और कुछ ही दूरी पर आरोपी को पकड़ लिया।
गया रेल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजा सिंह (19), पिता काश्मीर सिंह, निवासी बलरामपुर चुटकी, थाना काली टोला, जिला पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से दो चोरी के स्क्रीन टच मोबाइल बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 30,000 रुपये बताई जा रही है। रेल थाना गया में इस मामले को लेकर कांड संख्या-81/25 के तहत भारतीय रेलवे अधिनियम की धारा 303(2) व 317(2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है।